राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 18-19 जून, 2015, शिमला
जिला के 195 स्कूलों के 400 छात्र ले रहे भाग ; सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट मॉडल का चयन होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को ; अगस्त माह में आयोजित होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सौजन्य से पांचवी जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियागिता का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में किया गया। इस अवसर पर हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य निशा भलुनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस बार रावमापा पोर्टमोर में जिला शिमला के सरकारी और निजी स्कूल भाग ले रहे है। यही नहीं इसके अलावा डोडरा क्वार सहित दूर दराज के स्कूल भी इस बार इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
इस प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में जिला के 195 स्कूलों से करीब 400 छात्र भाग ले रहे हैं। इसमें भाग ले रहे सभी स्कूली बच्चों ने शानदार मॉडल बनाएं है। इस मॉडल में जो सबसे अच्छा मॉडल होगा उस मॉडल को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त महीने में करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पोर्टमोर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया।
पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट मॉडल और जिला प्रदर्शनी को खूब सराहा। उन्होंने छात्रों की प्रदर्शनी और मॉडल का अवलोकन किया और इसे बेहतरीन बताया। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट नोडल इंस्पायर जिला शिमला के राकेश सरमेट, रिसोर्स पर्सन रमेश बाल्टु, कोटशेरा कॉलेज के डा. सुनील, आरकेएमवी के डा. यश बृजेश, सांइस एंड टेक्नोलॉजी के शशिधर और रवि शर्मा उपस्थित रहे।
पोर्टमोर स्कूल में जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
शुक्रवार को भी प्रस्तुत किए बच्चों ने प्रोजेक्ट मॉडल आज होगा प्रतियोगिता का समापन उपायुक्त शिमला करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट मॉडल का चयन होगा राज्य स्तर के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर मे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सौजन्य से आयोजित पांचवी जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियागिता के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बच्चों ने अपने-अपने मॉडल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रदर्शनी में छात्रों ने साईंस पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रोजेक्ट पेश किए। इसमें विशेषत: सौर ऊर्जा, हाईडल प्रोजेक्ट सहित अन्य बेहतरीन मॉडल प्रोजेक्ट शामिल थे। इन मॉडल प्रोजेक्ट्स को बनाने में बच्चों द्वारा की गई मेहनत इनमें साल झलक रही थी।
इस बार इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के सरकारी और निजी स्कूल भाग ले रहे हैं। यही नहीं इसके अलावा डोडरा क्वार सहित दूर दराज के स्कूल भी इस बार इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस प्रदर्शनी-कम-प्रतियोगिता में जिला के 195 स्कूलों से करीब 400 छात्र अपने मॉडल प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जो सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रोजेक्ट होगा, उसको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त महीने में करवाई जाएगी।
इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। इसमें उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।