Pulse Polio Eradication
Pulse Polio Eradicationकीक्ली रिपोर्टर, 11 मार्च, 2017, सोलन

रोटरी क्लब सोलन के प्रधान विजय दुग्गल ने बताया की पोलियो मेक्त अभियान में भारत की सफलता को लगातार बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि देश के हर बच्चे को नियमित समय पर पोलियो वैक्सीन मिलती रहे। पोलियो ड्रॉप या टीका दोनों में से कई भी आप उपयोग कर सकते हैं।

रोटरी क्लब पल्स पोलियो  प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल चौहान  ने बताया कि पोलिया अभियान में उनका क्लब अपने उद्देश्यों में पूरी तरह कामयाब रहा है। पूरे विश्व में पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत दो-चार देशों को छोड़कर हम पोलियो का खात्मा करने में कामयाब हुए हैं। भारत में समय जरूर अधिक लगा, लेकिन सफलता भी मिली है। धार्मिक अंधविश्वास, अशिक्षा, जागरूकता की कमी ने कार्यक्रम को काफी लंबा खींच दिया, इतना समय नहीं लगना चाहिए था। फिर भी हम सफल हुए, यह बड़ी बात है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भानु शर्मा, सी डी कालरा, राजेश कुमार, इनर व्हील मेंबर आरती दुग्गल, नीलम साहनी आदि का सहयोग रहा।

Previous articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल में नए सत्र का आगाज
Next articleशिमला में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 70480  बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here