कीक्ली रिपोर्टर, 1जुलाई, 2016, सोलन
रोटरी क्लब सोलन द्वारा अपने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अनपूर्णा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर रोटरी कल्ब द्वारा गो आश्रम मे जाकर गऊंओं को 1 गाड़ी चारा खिलाया व बाईपास स्थित झुग्गी झौंपड़ी में जाकर मजदूरों और गरीबों के लिए भंडारें का आयोजन किया प्रधान वीरेंद्र साहनी ने बताया गौ सेवा परम धर्म है। उन्होंने कहा कि गऊ को माता के रूप में पूजा जाता है। जिस में 36 करोड़ देवी देवता वास करते हैं। उन्होंने बताया कि कल्ब गऊ सेवा सहित गरीबों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर है और इसलिए बाई पास गो शाला को रोटरी क्लब हर महीने चारा उपलब्ध करवाएगा ।
रोटरी क्लब के सचिव मनीष तोमर ने बताया की अनपूर्णा दिवस पूरे उत्तर भारत मे आज रोटरी क्लब दवारा मनाया जा रहा है जिसका मु य उद्देश्य यह है की रोटरी के नव वर्ष की वर्ष की शुरआत जरूरतमंदों व् गो सेवा से की जाये इस मौके पर रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रधान रोटरियन वीरेंदर सहनी,सचिव मनीष तोमर, प्रोजेक्ट चेयरमैन कार्तिक सूद, अरुण त्रेहन, सूरज गुप्ता, तीर्थ राम ठाकुर, राकेश प्रभाकर, विजय दुग्गल, भानु शर्मा, अनिल चौहान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, अरुण गोयल, अजेश शर्मा, विजय भुवनेश कृपाल कंवर एवं राजेश वर्मा मौजूद है।