ShemDazzle22417

कीकली रिपोर्टर, 22 अप्रैल, 2017, शिमला

ShemDazzle22417aशैमरॉक डैज़लर्सप्ले स्कूल, शिमला, में अर्थ डे का आयोजन किया गया| जिसमे  प्ले स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक व स्टाफ की समस्त सदस्यों द्वारा देवदार, बोटल ब्रश व अन्य प्रजाति  के वृक्षों का पोधारोपण किया गया |

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने बच्चों को इस दिवस को मनाये जाने के महत्त्व बारे विस्तृत में जानकारी दी तथा कहा कि हर वर्ष 22 अप्रैल को ये दिवस मनाया जाता है |

ShemDazzle22417bप्रधानाचार्य ने कहा कि शैमरॉक डैज़लर्सप्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और बच्चों को भी जानकारी प्रदान करता रहता है व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदेव प्रयासरत रहता है तथा संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील है | उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शैमरॉक डैज़लर्स  प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध हैI

इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने जंगल में जा कर खूब मस्ती की व भरपूर आनंद उठाया |

Previous articleऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला के समीप रैली धरने पर प्रतिबंध
Next articleTree Plantation Drive by YWCA Hobby Class Students

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here