कीक्ली रिपोर्टर, 8 मार्च, 2017, शिमला
शिमला में प्रसिद्व प्ले स्कूल में शैमरॉक रोजेंस स्कूल शीर्ष स्थान में है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा अत्यधिक गतिविधियों, बच्चों को अनुशासन सिखाना, पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को चुस्त करने में बहतरीन प्रर्दशन किया है जिसके चलते हर वर्ष स्कूल में अच्छों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है।
स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने स्कूल में पूजा अर्जना की और बच्चों का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को इस वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों से भी अवगत करवाया। इसके पश्चात स्कूल में बच्चों व अभिभावकों को जल-पान करवाया गया ।