राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 8 सितम्बर, 2015, शिमला
नौनिहालों ने कार्यक्रमों में मचाई धूम; प्ले सेक्शन में अर्निका पहले स्थान पर; राजधानी स्थित सरस्वती पैराडाईज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्ले वे, नर्सरी तथा यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अवंतिका, इशिका, श्रेयस, अंकिता, देविशा, रोनव, मन्नत, श्रद्धा, ओशीन, अभिराज, मनस्वी, विकेश, यशस्वी, दीक्षिता, कृतार्थ, विभूति, शौर्य, जिया, पूर्णिमा, आरिव, सक्षम, प्रज्ज्वल, रक्षिता, दिव्यांशी विद्यार्थियों ने कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय में नौनिहालों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित गीत गाकर सभी खूब मनोरंजन दिया। नर्सरी तथा यूकेजी के श्रेयस, कृतार्थ, दिव्यांशी, इशिका, उज्ज्वल, ओशीन छात्रों ने फिल्मी तथा पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत करके समा बांध दिया। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्ले सेक्शन में अर्निका ने पहला तथा इशिका, अंकिता ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सरी ए में भव्या ने पहला, श्रद्धा व ओशीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सरी बी में नमस्वी ने पहला, ओशीन व कृतार्थ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यूकेजी ए में पूर्णिमां ने पहला व जिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यूकेजी बी में उज्ज्वल, दिव्याशी ने पहला, रक्षिता ने दूसरा स्थान प्राप्त कया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी बच्चों से इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।