राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 सितम्बर, 2015, शिमला

कबड्डी में नेरवा बेडमिंटन में रोहड़ू ब्लॉक अव्वल; विधायक बलवीर वर्मा ने सम्मानित किए विजेता; अंडर 14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर; सेकेंडरी स्कूल चौपाल में सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता मे शिमला जिला के 20 खंडों के करीब 774 छात्रों ने भाग लिया।

dist-sports.7.9.15जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेरवा ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रोहड़ू ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा वॉलीबॉल मे रोहड़ू ब्लॉक ने नेरवा को हराकर जीत हासिल की। इसी तरह खो-खो में ठियोग ब्लॉक पहले जबकि देहा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी रोहड़ू ब्लॉक ने बेहतर प्रदर्शन किया और ठियोग ब्लॉक को हराया। भाषण प्रतियोगिता में सराहन ब्लॉक पहले जबकि रोहडू द्वितीय स्थान पर रहा। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में योगा स्पधा भी करवाई गई। इसमें मतियाना अव्वल रहा, जबकि मार्च पास्ट में मशोबरा ब्लॉक पहले स्थान पर रहा। एथैलेटिक्स में फिर से रोहड़ू ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और पहला स्थान झटका। इसके अतिरिक्त लोकनृृत्य में मशोबरा पहले व ठियोग दूसरे स्थान पर रहा।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवीर सिहं वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने चौपाल स्कूल खेल मैदान की फेंसिग व स्टेडियम निर्माण सहित स्टेडियम में शौचालय निर्माण के लिये दो माह के भीतर धन मुहैया करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए 80 लाख रूपये का प्रावधान किया जा चुका है। उन्होनें इस प्रतियोगिताके आयोजन के लिये आयोजक कमेटी को 31 हजार रूपये तथा छात्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 21000 देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी चौपाल मुनीष डडवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सबलाराम चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष के.सी चंदेल, एडीपीओ शिमला आजाद सिहं, खेल प्रभारी रमेश भारद्वाज, बालकराम, आयोजक सचिव व प्रधानाचार्य अश्वनी लोदटा, मोहन केजटा, आकाशदीप, तपिन्द्र मैहता, सतपाल नेगी, डा. दीपराम, शीला चौहान, जेयपाल मैहता, विजन चौहान, रेखा भोटा, शांता जंदेव, विजय केजटा, रचना, जितेन्द्र चौहान, रविन्द्र मैहता, सहित अनेक शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।

Previous articleKrishan Rass Leela Presented with Great Fervour by Children
Next articleसरस्वती पैराडाईज में कविता पाठ; पर्यावरण संरक्षण व देशभक्ति का दिया संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here