राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 21 नवंबर, 2015, शिमला
राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित सेंट एडवर्ड स्कूल में शनिवार को तीसरी कक्षा के छात्रों का वार्षिक समारोह आायोजित किया गया। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन महाविद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम बाली व लोकायुक्त रंजना चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में उपस्थित होने के लिए स्कूल के वाईस प्रिंसीपल फादर नवीन ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। वार्षिक कार्यक्रम में स्कूल के तीसरी क्लास के छात्रों ने खूब धूम मचाई।
बच्चों ने नए व पुराने गानों की मिश्रित प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल में उपस्थित सभी अभिभावकों ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों का जहां आनंद उठाया, वहीं बच्चों की सराहना भी की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमे नन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। समारोह में नन्हे बच्चों ने कराटे की भी प्रस्तुति दी इस अवसर पर संगीत के अध्यापक राजेश, कुलजीत, शिवानी और जौली ने बड़ी मेहनत से बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार किया। कार्यक्रम में लघु नाटिका सेव टाइगर प्रस्तुत कर जंगली जानवरो को बचाने का सन्देश बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया। नाटिका में छात्र विवान ने विशेष रूप से दुल्हन का किरदार निभाया जिसे सबने बहुत पसंद किया। समारोह के समापन अवसर पर शिक्षिका कुशा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।