कीक्ली रिपोर्टर, 15 जनवरी, 2016, शिमला

ARTRAC.15.1.16cसेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय शिमला के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेना द्वारा रक्तदान शिविर और बैंड डिसप्ले का आयोजन भी किया गया।

रक्तदान शिविर में सेना के जवानों, अधिकारियों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भारी तादाद में रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान के सभी रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

ARTRAC.15.1.16bइस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि पधारीं श्रीमती जरीना हेरिज, क्षेत्रीय प्रधान, सेना परिवार कल्याण संगठन ने विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

भारतीय सेना की परंपरा के अनुसार भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए भोज व जेसीओ/अन्य रैंक व भूतपूर्व सैनिकों के लिए बड़ा खाना का आयोजन भी किया गया।

ARTRAC.15.1.16a

Previous articleअब एक पैट्रन होगा सरकारी व निजी स्कूलों में; प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तैयार की योजना; एचपी बोर्ड ही देगा निजी स्कूलों को भी प्रश्र पत्र
Next articleAct, Dance & Magic by Samnavaya Theatre Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here