कीकली रिपोर्टर, 13 सितम्बर, 2018, शिमला
गाँव वासियों को चित्रों व नारों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
गाँव के रास्तों व मंदिर परिसर में सफाई अभियान को भी दिया अंजाम
स्कूल ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रों व प्रचार वाक्य प्रदर्शनी लगाकर दिया स्वच्छता संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बीते सोमवार जागरूकता रैली निकाली गयी । रैली में छात्रों के साथ साथ अभिभावकों व अध्यापक वर्ग ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । इस अवसर पर मैलन गाँव के रास्तों व मंदिर परिसर की सफाई की गयी । विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को चित्रों और नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया । साथ ही अपने आस–पास स्वच्छता बनाए रखने को लेकर जागरूकता संदेश दिया ।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता पर आधारित चित्र व वाक्य प्रदर्शनी लगाकर स्वच्छता संदेश दिया गया । इस प्रदर्शनी में विद्यालय के तमाम विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया ।
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अपने आस–पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उदेश्य में विद्यार्थियों और स्कूल अध्यापकों की भागीदारी व उत्साह देखकर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्दर बाली ने इस कर्म के लिए बच्चों की हौंसला अफजाई करते हुए जीवन भर स्वच्छता अपनाए जाने पर बल दिया । स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों व अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की ।