राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 अक्टूबर, 2015, शिमला
जिला शिमला की नगर पंचायत सुन्नी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को स्वच्छता रेली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुन्नी के छात्रों तथा नगर पंचायत सुन्नी के पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। यह रैली छात्रों ने बाजार से होते हुए निकाली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी स्कूल तक रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर पंचायत सुन्नी के कार्यवाहक सचिव तहसीलदार सुन्नी संत राम शर्मा ने लोगों से आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने व सफाई को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को सार्थक बनाया जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत सुन्नी की अध्यक्ष सुनीता, उपाध्यक्ष नरेश राय, सचिव संत राम शर्मा, पार्षद अनिल पामा, कपिल गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, गवनिता गुप्ता, अंबिका गुप्ता, सीमा सोनी, रमेश कुमार व स्थानीय लोग मौजूद रहे।