राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 अक्टूबर, 2015, शिमला

saraswati.6.10.15सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के बेहतर मॉडल को आगामी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान के छात्र चन्द्रेश ने नवाचारित मॉडल प्रस्तुत करते हुए इसमें पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आदर्श गांव विषय पर आधारित मॉडल में पंकज ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता के नवाचारित मॉडल को 9 अक्तूबर को होने वाली प्रांत प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में चन्द्रेश, पंकज, नितीश, लक्ष्य, हिमांशु, स्मृति, भावना, खुशबू, पारूल,शितल, पार्थ, अभय, रितीका, नितीश शर्मा ने भाग लिया।

Previous articleअपेक्षित मूल्यों के आधार पर तैयार हो प्रश्र पत्र; बच्चों के निर्माण व विकास के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम शुरू; प्रदेश के 80 प्रतिभागी ले रहे भाग
Next articleस्वच्छ भारत मिशन; स्कूली छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली; सफाई अभियान को अपने दिनचर्या में करें शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here