राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 अक्टूबर, 2015, शिमला

dps.7.10-(3)दयानंद पब्लिक स्कूल में आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन की टीम की ओर से प्रमुख कंपनी कमांडर सुमन कॉल, एपीसी प्रवीन वालिया, एपीसी धीमान सुनील शर्मा, एपीसी अजय वर्मा सहित आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार टीम ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों ने आपदा के समय किस तरह से आत्म नियंत्रण रखा जाना चाहिए और कैसे आपदा पीडि़तों की सहायता की जा सकती है, इस पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

dps.7.10-(1)विशेषज्ञ व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार की भी जानकारी छात्रों को प्रदान की। प्रत्यक्ष व व्यवहारिक रूप से उपचार के तरीकों से छात्रों को अवगत करवाया गया। विशेषज्ञों ने विषय व जटिल परिस्थितियों में पानी में डूबना, जलना, सांप का काटना व हड्डी टूटना, प्राथमिक उपचार पर इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम ने विशेषज्ञों व उनकी टीम का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को आपदा के समय आत्म नियंत्रण रखने व मानवीय मूल्यों का प्रयोग  करते हुए पीडि़तों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Previous articleस्वच्छ भारत मिशन; स्कूली छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली; सफाई अभियान को अपने दिनचर्या में करें शामिल
Next articleHimalayan Students showcase Dynamic Talent

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here