राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 नवंबर, 2015, शिमला
सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रश्रोत्तरी स्पर्धा भी आयोजित हॉली हैवन पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। स्कूल का यह वार्षिक समारोह यादें 2015 के नाम से आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जहां रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मनोरंजन किया। वहीं इस मौके पर क्विज कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया। वार्षिक समारोह में विरेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में नर्सरी और केजी के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों द्वारा बूम-बूम गाने पर डांस किया तो वहीं केजी के बच्चों ने नन्हां-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं गाने पर डांस किया।
कार्यक्रम में आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग जमाया। वार्षिक समारोह में पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी नृत्यों की विशेष धूम रही। छात्रों ने पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी नाटी के गानों पर खूब डांस किया। स्कूल के पहली कक्षा के छात्रों ने साडे नाल रहोगे तो एश करोगे। दूसरी कक्षा के छात्रों ने पे्रम की नैय्या है, राम के भरोसे, कक्षा तीसरी के चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को, कक्षा पांचवीं ने चुन्नी दे सितारे गानों पर झूमकर डांस किया। वहीं छठी कक्षा के छात्रों ने पंजाबी भांगड़ा की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में सातवीं कक्षा के छात्रों ने सपने साजन के गाने पर डांडिया की प्रस्तुति दी तो वहीं आठवीं कक्षा के छात्रों ने डांस बसंती पर नृत्य किया। वार्षिक समारोह के दौरान हिंदी और इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता के साथ ही ड्राइंग और इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता के साथ ही ड्राइंग प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें हिंदी राइटिंग जूनियर वर्ग में तनवी, अश्मिता और आदित्य सीनियर वर्ग में मुस्कान नेगी, पिंकी जस्टा, प्रेरणा नेगी को पुरस्कार मिले। इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दक्ष अत्री, दीक्षित सौहता, अश्मिता, सीनियर वर्ग में अक्षित, आर्यन, प्ररेणा को पुरस्कार मिले।
इसके अलावा ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में वंश चौहान, वंशिका, तनवी और सीनियर वर्ग में आर्यन शर्मा, मुस्कान नेगी और रोहन विजयी रहे। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक गतितिविधयों में अव्वल रहने वाले छात्रों को भी पुरस्कार दिए गए जिसमें अश्मिता, उज्जवल, दीक्षित सौहता, अनवी, अक्षर शर्मा, स्नेहा विनोक्टा, दक्ष अत्री, वंशिका, आश्व झांगटा, प्रेरणा नेगी, रोहित मंचल, कसक चौहान, अंकुश जस्टा, मोहित, रीतिक, मुस्कान नेगी, पीयूष शर्मा, रोहन, आर्यन शर्मा, प्रशांत शर्मान, निशांत कंवर, तमन्ना शर्मा शामिल रहे। वहीं बैस्ट परफार्मर में आर्यन शर्मा, निशांत कंवर अदिति सौहटा, तमन्ना शर्मा और दीक्षित शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।