राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली द्वारा 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता दिनांक 19 दिसंबर 2022 से आरंभ होकर 21 दिसंबर 2022 तक चलेगी । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिताएं महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ अजय भारद्वाज जी, सुनील दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में हुई, इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय द्वारा वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, कबड्डी, जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा जी सहित समस्त अध्यापक गण छात्रों का उत्साह बढ़ाने हेतु मैदान पर उपस्थित रहे। इन प्रतियोगताओं के पहले चरण में वॉलीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की कक्षाओं के बीच हुई है जिनमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढचढ़ कर भाग लिया है पहले चरण में वॉलीबॉल की प्रतियोगिता प्राक शास्त्री दृतीय वर्ष और शास्त्री प्रथम वर्ष के बीच हुई जितने शास्त्री प्रथम वर्ष विजय रही। तथा दूसरी प्रतियोगिता शास्त्री तृतीय वर्ष की दो टीमों के बीच में हुई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कबड्डी की प्रतियोगिता में प्राक शास्त्री प्रथम वर्ष और प्राक शास्त्री द्वितीय वर्ष के बीच हुआ, जिसमें प्राक शास्त्री द्वितीय वर्ष विजय रही । इसके बाद दूसरा मुकाबला शास्त्री तृतीय वर्ष तथा शास्त्री प्रथम वर्ष के बीच रहा जिसमें शास्त्री प्रथम वर्ष विजय रही ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा जी ने कहा की महाविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता निरंतर रूप से कराई जाती हैं तथा इसके साथ भविष्य में भी छात्रों के मनोबल को बढ़ाने हेतु अनेक प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।

Previous articleग्रीन रेटिंग फाॅर इंटिग्रेटिड हैबीटैट असेस्मेंट
Next articleबाल कविता मुन्ना -मुन्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here