कीक्ली रिपोर्टर, 2 सितम्बर, 2016, शिमला
बाल फिल्म बोनान्जा के तहत गत दो दिनों के दौरान शिमला नगर के लगभग 25 विद्यालयों के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं ने रोचक व शिक्षाप्रद फिल्मों का आनन्द लिया। यह जानकारी आज उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि आज शाही थियेटर में फिल्म सुरभि का प्रदर्शन किया गया। बाल फिल्म उत्सव के दौरान स्कूली बच्चों विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे अत्यधिक रूचि ले रहे हैं। बाल फिल्म बोनान्जा का आयोजन बाल चित्र समिति व जिला प्रशासन शिमला द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।