दिनांक : 29 जुलाई 2020
हर घर पाठशाला पहल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉक डाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने में सफल रही है। लॉक डाउन की वजय से माता पिता और शिक्षकों के बीच के संवाद को सीमित कर दिया है, जिसके कारण हिमाचल सरकार अब ई-पीटीएम का आयोजन कर रही है। ई- पीटीएम के माध्यम से, अभिभावक शिक्षकों के साथ अपने बच्चों की शिक्षा के सम्बंध में चर्चा कर सकेंगे और माता पिता हर घर पाठशाला पर भी अपनी प्रतिक्रिया सांझा कर सकेंगे। जिससे शिक्षकों और अधिकारियों को छात्रों की वर्तमान सीखने की स्थिति को समझने में सहयोग करेगी।
इस पीटीएम में सभी अभिभावकों से स्कूलों को खोलने के बारे में विशिष्ट चिंताएं और सुझाव भी दे सकते है।
मेरा हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के अभिभावको से अनुरोध है कि चार अगस्त से सात अगस्त तक समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित ई-पीटीएम के माध्यम से जुड़े और अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे।