हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग किसानों को आधुनिक और उन्नत कृषि यंत्रों की सुविधा प्रदान करने के लिए 18 जुलाई 2025 से ‘एग्री मशीनरी पोर्टल’ सक्रिय करने जा रहा है। यह पोर्टल दोपहर 12 बजे से किसानों के लिए खुलेगा, जहां वे ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण से न केवल किसानों की कार्यक्षमता और आय में वृद्धि होती है, बल्कि लागत में कमी और उत्पाद की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। इसी उद्देश्य से विभाग आधुनिक ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर और अन्य यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध करवा रहा है, विशेषकर पहाड़ी इलाकों और छोटे खेतों को ध्यान में रखते हुए।
राज्य सरकार द्वारा लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला किसानों को 50% अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। प्रवक्ता ने किसानों से केवल केंद्र सरकार से पंजीकृत फर्मों और स्वीकृत मॉडलों की मशीनरी खरीदने का आग्रह भी किया।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाएं और आधुनिक मशीनरी की मदद से खेती को अधिक लाभकारी बनाएं।