आज खलीनी स्थित शैमरॉक बटरकप्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। सभी छात्र सफेद वस्त्र पहन कर तिरंगा लगाकर स्कूल पहुंचे और देशभक्ति के गीत गाकर समारोह की शुरुआत की।
इस खास मौके पर लिनेस क्लब शिमला ने बच्चों के लिए तिरंगे को रंगने की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य उमंग बांगा ने बच्चों को देशप्रेम का संदेश देते हुए सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।