शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उपमंडल कोटखाई के तहत देवगढ़ में 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण से पंचायत के कार्यों में सुविधा बढ़ेगी और आम जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने पंचायत भवन के फर्नीचर हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के भवन कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता व समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रोहित ठाकुर ने कहा कि वित्तीय और राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद कोटखाई उपमंडल में बीते तीन वर्षों के दौरान आधारभूत ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। कई विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि अनेक परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र चहुंमुखी विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोटखाई अब एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में उभर रहा है, जहाँ मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र रोग और बाल रोग विशेषज्ञ सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कोटखाई में एक बड़े ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। कई परियोजनाएँ जनता को समर्पित की जा चुकी हैं और कुछ अन्य निकट भविष्य में पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह निरंतर जनता के संपर्क में रहे और संवाद करता रहे, ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप निर्णय लिए जा सकें।
ठाकुर ने बताया कि 400 केवी सबस्टेशन प्रगति नगर से 66 केवी सबस्टेशन हुली को 7 करोड़ रुपये की लागत से जोड़ा जा रहा है, जिससे सर्दियों के दौरान विद्युत आपूर्ति को और अधिक सुचारु बनाया जा सकेगा। इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये की लागत से नियंत्रण केंद्र गुम्मा का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 53 करोड़ रुपये की लागत से बिजली व्यवस्था को सशक्त और स्तरोन्नत करने का कार्य प्रगति पर है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

