January 16, 2026

हिमाचल के हर रग में बसी है देशभक्ति : जयराम ठाकुर

Date:

Share post:

सुजानपुर में आयोजित भव्य ‘सेना दिवस’ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिरकत कर सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। अपने भावपूर्ण संबोधन में ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन केवल औपचारिक भाषणों तक सीमित नहीं होते, बल्कि हृदय से उमड़ी श्रद्धा और सैनिकों के प्रति सम्मान ही इसकी असली शोभा है।

ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली सैन्य इतिहास को याद करते हुए कहा कि छोटा होने के बावजूद राज्य ने सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि देश को प्रथम परमवीर चक्र मेजर सोमनाथ शर्मा के रूप में हिमाचल ने ही दिया और कारगिल युद्ध से लेकर वर्तमान तक प्रत्येक गाँव देशभक्ति की मिसाल पेश करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले 25 वर्षों से इस आयोजन को सफल बनाने वाले पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा और उनके पुत्र अभिषेक राणा की सराहना की, जबकि उन लोगों पर भी तीखा प्रहार किया जिन्होंने सेना के सम्मान में बाधा डालने का प्रयास किया। उन्होंने राजस्थान के मेवाड़ से आए महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का भी धन्यवाद किया।

ठाकुर ने शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि देवभूमि के युवाओं की रग-रग में बसा देशभक्ति का जज्बा ही राष्ट्र का असली सुरक्षा कवच है और वे हमेशा सैनिकों के कल्याण के लिए तत्पर रहेंगे।

शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र में पंचायत भवन का किया उद्घाटन

Daily News Bulletin

Related articles

शिमला में प्राकृतिक खेती की नई पहल

राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत जिला शिमला में प्राकृतिक खेती के उत्पादों को आमजन...

लहूरी प्रोजेक्ट : प्रभावितों के हक की लड़ाई तेज

लहूरी पावर प्रोजेक्ट के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के तहत शुक्रवार को बचत भवन में...

शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गत दिवस तहसील टिक्कर में रोगी कल्याण समिति टिक्कर की बैठक...

जेएनवी ठियोग के छात्रों की राष्ट्रीय उपलब्धि

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), ठियोग, जिला शिमला के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है...