राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 जुलाई, 2015, शिमला
स्कूल के चार छात्र जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित; मशोबरा खण्ड में ‘अण्डर-14’ खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला भराडिय़ा ने वॉलीबाल गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। वहीं स्कूल की टीम द्वारा लोकनृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में संपन्न हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा और स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा बच्चों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर बेहद खुश है। उन्होंने बच्चों की उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
उन्होंने इस जीत पर प्रमुख रूप से स्कूल के अध्यापक महेन्द्र सिंह ठाकुर, उषा किरण व कपिल देव शर्मा का योगदान सराहनीय बताया है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, दो छात्र एवं दो छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस पाठशाला में दो साल से शारीरिक शिक्षक न
होने पर भी बच्चों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया जो बहुत सराहनीय है। बच्चों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर उनके अभिभावक भी खासे खुश थे। अभिभावकों ने भी इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल स्टाफ की खूब सराहना की। स्कूल के अध्यापकों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित दो छात्रों और छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।