राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 जुलाई, 2015, शिमला

लोकनृत्य एवं एथलेटिक्स में झटका पहला स्थान विक्की राज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट ; खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा का समापन

Maya-Public-School.1.7.15जिला शिमला के तहत मशोबरा खंड की 14 साल से कम आयु के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में हुआ। इसमें माया पब्लिक स्कूल के छात्रों का आलराउंड प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने लोकनृत्य एवं एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के छात्र विक्की राज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट खिलाड़ी घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता में बालीबाल स्पर्धा में दूसरा स्थान तथा कबड्डी में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कंठ गान एवं समूह गान में भी स्कूल में विक्की राज प्रथम, अभिषेक द्वितीय एवं 200 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, लंबी कूद व ऊंची कूद में मुन्ना कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉटपुट में अनुराग ने प्रथम तथा विक्की राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400, 100 रिले रेस में स्कूल का दूसरा स्थान रहा। खिलाडिय़ों के इस प्रदर्शन से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल रहा। स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने टीम कोच अमर सिंह वर्मा व टीम मैनेजर राजीव शर्मा व खिलाडिय़ों को बधाई दी है।

Previous articleभराडिय़ा स्कूल वॉलीबॉल में अव्वल ; लोकनृत्य में सेकिंड पॉजिशन
Next articleसरस्वतीनगर स्कूल ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here