राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 अगस्त, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खेलकूद समारोह में शिमला जिला के लगभग 182 खिलाड़ी भाग लिया। खेलों में बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबाल, शतरंज, कुश्ती, कैरम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन रहा।
खेलों में सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि के खिलाडिय़ों ने वॉलीबाल, योग, कैरम, शतरंज में अच्छा प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया व सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब भी हासिल किया। आगामी प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में चैस, कुश्ती 19 से 21 अगस्त 2016 को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। योग, वॉलीबाल, कैरम और बैडमिंटन 03 से 5 सितम्बर 2016 को कुमारहट्टी में आयोजित की जाएंगी।