कीकली रिपोर्टर, 17 मार्च, 2017, शिमला
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान शिमला में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाषण, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमा वर्मा ने की। उन्होंने विज्ञान व तकनीक का दिव्यांग लोगों के जीवन में योगदान विषय पर हुई इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रवर्ग व प्राध्यापक पीसी कश्यप, डॉ सुनील नेगी, डॉ पुष्प लता, कीर्ति सिंघा, डॉ अंजु शर्मा, मोनिका शर्मा, ज्योति गुप्ता व निधि डडवालिया, निशा शर्मा व अंजुला उपस्थित थे।