राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2017, शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में जिला शिमला के 25वें बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला शिमला के सात उपमंडलों के 314 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का उदघाटन प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश मनमोहन शर्मा ने किया। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों के विज्ञान संकाय के प्रति विद्यार्थियों की घटती रूचि पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने विज्ञान संकाय से जुड़े शिक्षकों से विद्यालय में प्रयोगशालाओं के अधि प्रयोग पर बल दिया व आहवान किया कि शिक्षक इस तरह के सम्मेलन में विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। शिक्षा निदेशक ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया तथा उनके प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर जिला समन्वयक एवं विज्ञान पर्यवेक्षक जिला शिमला ने बताया कि इस सम्मेलन में उपमंडल स्तर पर विजयी रहे।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रियाकलाप, विज्ञान मॉडल एवं मैथ ओलंम्पियाड में भाग ले रहे हैं । जिला समन्वयक टी एस विष्ट ने बताया कि जिला स्तर पर विज्ञान स्कीट एवं सर्वे रिपोर्ट दो नई स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। बाल विज्ञान के पहले दिन विज्ञान प्रश्नोत्तरी कनिष्ठ ग्रामीण में राजकीय वरिष्ठ सम्मेलन माध्यमिक पाठशाला अड़हाल (रोहड़ू) के छात्र डी ए वी दत्तनगर रामपुर द्वितीय, एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मज्झार शिमला ग्रामीण तृतीय स्थान पर रहे।
वीरवार को संपन्न हुए वरिष्ठतम वर्ग के विज्ञान प्रश्रोत्तरी मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल प्रथम, डी ए वी न्यू शिमला द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ठियोग तृतीय स्थान पर रहा। विज्ञान स्कीट प्रतियोगिता में इस वर्ष का शीर्षक स्वच्छ भारत अभियान में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक का योगदान है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 13 अक्तूबर को उच्च शिक्षा निदेशक डा. बी एल विंटा करेंगे।