राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2017, शिमला
शिमला पब्लिक स्कूल सोसायटी एंड एसोसिएशन द्वारा शिमला के विभिन्न स्कूलों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 20 स्कूलों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव गोयल ने की। दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में स्कूली विद्यार्थियों ने भाषण, शास्त्रीय नृत्य, उप शास्त्रीय समूह नृत्य सहित हिमाचली लोक नृत्यों का बढ़चढ़ कर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रधान हेमंत सिंह कंवर, महासचिव विद्या नंद शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल भारद्वाज, सुभाष रपटा, विना राजपूत, एमपी शर्मा, पवन शर्मा, कमल शर्मा, योगेश्वरी वर्मा ने इस कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत होली हेवन पब्लिक स्कूल कमलानगर के बच्चों ने गणेश वंदना से की। कार्यक्रम के अतिथि संजीव गोयल ने प्रतिभागियों कोा प्रोत्साहन दिया और प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बांटे।