September 1, 2025

शिक्षा किसी भी राष्ट्र व समाज की आधारशिला होती है

Date:

Share post:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागलीकीक्ली रिपोर्टर, 12 अप्रैल, 2018, शिमला

छात्रों को यदि सही दिशा दी जाए तो वह आदर्श नागरिक बन सकते हैं। यह बात आज शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली में मेधावी विद्यार्थियों को लॅपटॉप वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अध्ययन से अर्जित सम्मान प्राप्त करने से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होती है तथा अन्य छात्रों को भी परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर स्थानीय व जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये 354 छात्रों को 10वीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए लॅपटॉप प्रदान किए।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागलीउन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अब शिक्षको का दायित्व है कि वह शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर बालकों को उचित व सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागलीउन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के अध्यापक योग्यता के आधार पर निजी स्कूलों के अध्यापकों से अधिक प्रतिभासम्पन्न हैं। उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को पढ़ाई के साथ चऱित्र निर्माण हेतु नैतिक शिक्षा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर की शिक्षा में बालकों को उचित व सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। अध्यापक व अभिभावक वर्ग के आपसी समन्वय से सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या में सुधार लाया जा सकता है। हमारे अध्यापक वर्ग तथा अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि वह छात्रों को अच्छे संस्कार प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर और लालपानी की भांति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली और छोटा शिमला को भी माडल स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल के खेल मैदान व अन्य निर्माण कार्यों के लिए लिए दो लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की छत की जल्द मुरम्मत करवाने के लिए शिक्षा विभाग को आदेश दिए।

इस अवसर पर विधायक चैपाल बलवीर सिंह वर्मा, नगर निगम फागली वार्ड पार्षद सिम्मी नन्दा, जगजीत बग्गा, निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमर देव, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मनमोहन, निदेशक सर्व शिक्षा अभियान आशीष कोहली, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, उपमंडलाधिकारी नीरज चांदला, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली रमा चैहान, एसएमसी प्रधान पीसी भाटिया, भाजपा शिमला शहरी के प्रधान प्रदीप कश्यप, भाजपा कार्यकर्ता नवीन चड्ढा, फागली क्लब के पदाधिकारी अनिल भारद्वाज, राजू, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकवर्ग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मणिमहेश त्रासदी पर सरकार मौन: विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा के दौरान हुए कुप्रबंधन और राहत कार्यों की लचर व्यवस्था को...

विकास, विनाश नहीं होना चाहिए: विक्रमादित्य

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में आयोजित अंडर-14...

94 Water Schemes Restored in Chamba: Agnihotri

Deputy CM Mukesh Agnihotri expressed serious concern over the damage caused by heavy rainfall in several areas of...

CM Reviews Rain Havoc, Orders Swift Relief

CM Sukhu reviewed the state’s situation following continuous heavy rainfall and the resulting damage. Upon arriving at his...