been
कीकली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2018, शिमला
6 सितम्बर से हिन्दी दिवस तक अनेकों प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित ।
सेंट बीड्स कॉलेज में 6 सितम्बर से जारी हिन्दी सप्ताह का आज उत्साह के साथ समापन हो गया । इस बीच छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । इनमें पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, कोलाज निर्माण, कविता, कहानी लेखन, भाषण सम्प्रेषण, यज्ञ कविता पाठ, अभिनय प्रदर्शन व सुलेख विषय आधारित रहे ।
इस दौरान छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के चारों थानों चिरागयान, हिम्मतयान, विकासयान और विक्रांतयान की छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए प्रतियोगिता मे प्रथम व दिवितिय स्थान प्राप्त किए ।
महाविद्याल्य की प्रधानाचार्य सिस्टर वीना जॉन व हिन्दी विभाग की प्राध्यापिकाओं ने पंचदीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी दिवस का शुभारंभ किया । इस उपलक्ष पर भी अंतवार प्रतियोगताएँ आयोजित की गईं । एकलगान एवं लोक नृत्य प्रतियोगताओं में छात्राओं ने अपनी आदितविय प्रतिभा का प्रदर्शन किया । एकल गान में विकास यान कि अक्षिता शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं जबकि ध्रुविका द्वितीय स्थान पर रहीं । लोकनृत्य में चिरागयान प्रथम तो वही विक्रांतयान ने दूसर स्थान हासिल किया । अंत में राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।