कीकली रिपोर्टर, 15 अगस्त, 2019, शिमला
73वें स्वतंत्रता दिवस को हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास और जोश से मनाया गया। नन्हे छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से देश के प्रति अपना ज़ज्बा व्यक्त किया। सभी की प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी। अक्षिता ने “माँ तुझे सलाम”, दिक्षा ने “ये मेरा इंडिया” गाने पर डांस किया। इसके अलावा “वंदे मातरम”, “देस रंगीला”, “स्वर्ग से सुन्दर”, “ए वतन”, गानों पर डांस किया गया।
छात्रों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। साथ ही “नन्हा मुन्ना राही हूँ” और “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” जैसे समूह गान को भी खूब सराहा गया। “झंडा ऊँचा रहे हमारा” और “फिर भी दिल है हिन्दूस्तानी” पर भी बच्चों ने डांस किया।