हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में एहम योगदान

0
383

आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्कृष्ट अध्ययन केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली (शिमला) के विद्यार्थियों द्वारा चमियाना गांव में 13 अगस्त 2022 को एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसके माध्यम से गांव के लोगों को अपने -अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया था। उसका एक वीडियो विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सी बी मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उनके साथ प्रोसेसर भारती भागड़ा भी कार्यक्रम में विद्यमान थी। इस कार्यक्रम की सभी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय ने बच्चों को अपने अंदर राष्ट्रभक्ति की भावनाओं को हमेशा सुदृढ रखने का आवाहन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले 19 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Daily News Bulletin

Previous article22nd Convocation of University of Hyderabad
Next articleसनरॉक प्ले स्कूल संकट मोचन शिमला में गाँधी जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here