सनरॉक प्ले स्कूल,फ्रेंड्स कॉलोनी ,नज़दीक संकट मोचन मंदिर ,शिमला, में आज गाँधी जयंती का आयोजन किया गया जिसमे सभी  बच्चों ने भाग लिया| इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने गाँधी जयंती के अवसर पर महात्मा गाँधी की वेष भूषा में विभिन्न प्रस्तुतियां दी  इस अवसर पर विशेष  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दीइस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों को इस दिवस  को मानाने का  महत्त्व व उद्देश्य भी बताया प्रधानाचार्या ने कहा कि गांधी जयंती  2 अक्टूबर को देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है देश को आजादी दिलाने वाले बापू की याद में 2 अक्टूबर  को देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है गांधी जी (महात्मा गाँधी) का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था 2 अक्टूबर के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है गांधी जयंती के दिन लोग राजघाट नई दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है प्रधानाचार्या ने ये भी जानकारी दी कि लालबहादुर शास्त्री की जयंती  भी  2 अक्टूबर को मनाई जाती है शास्त्री  जी का जन्म 2 अक्तूबर 1904 को  मुगलसराय, उत्तर प्रदेश  में हुआ था तथा  मृत्यु: 11 जनवरी 1966 ताशकन्द में हुई थी लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। उलेखनिय है कि सनरॉक प्ले स्कूल इन नन्हे बच्चों के लिए अक्सर विभिन्न  कार्यक्रमों का समय-समय आयोजन करता रहता है जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता  से अवगत करवाया जा सके प्रधानाचार्या ने यह  भी जानकारी दी कि  चालू  सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा कहा कि  सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है

Previous articleहर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में एहम योगदान
Next articleFit India Freedom Run 3.0 on Gandhi Jayanti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here