September 24, 2025

बाबा साहब अंबेडकर जयंती: अंबेडकर जी की शिक्षा और समाज सुधार की कहानी

Date:

Share post:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की आज‌ समाज सुधारक, संविधान निर्माता, भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर चौड़ा मैदान में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने बाल्य काल से ही भेदभाव, घृणा व अपमान सहन किया। लेकिन वो पहले भारतीय थे जिन्होंने विदेश में जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी की शिक्षा प्राप्त की । बाबा साहब अंबेडकर हमेशा कहते थे कि जब भी मेरे व्यक्तिगत हित व देश हित में टकराव होगा तो मैं हमेशा देश हित को प्राथमिकता दूंगा।

गौरव कुमार ने बताया की बाबा साहब अंबेडकर जी ने अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए भी शिक्षा प्राप्त करी और उस समय जब देश की स्थिति रुढ़ीवादी धारणाओं से समाज बंटा हुआ था। उस समय में अंबेडकर जी ने अपनी कुशाग्र बुद्धि के बल पर विदेश में जा कर के भारत का परचम लहराया था। क्योंकि उनका अटल संकल्प था की भारत में वर्ग व्यवस्था और छुआछूत को दूर करना है। क्योंकि वह बचपन से उन मुश्किलों का सामना करते आ रहे थे।

उन्होंने कहा की जिस कारण से देश गुलामी की जंजीरों ने जकड़ा था, वे असमानता था इसी बात को मध्य नजर रखते हुए बीआर अंबेडकर जी ने हमारे संविधान में नागरिकों को पहला अधिकार समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 में दिया गया है। बाबा साहेब आंबेडकर जी हम सभी में समरसता का भाव उत्पन करने का काम करते हैं, हमे उनकी जीवनी और उनकी लिखी किताबों को पढ़ कर उनका अनुसरण करना अति आवश्यक है।

बाबा साहब अंबेडकर जयंती: अंबेडकर जी की शिक्षा और समाज सुधार की कहानी

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उपायुक्त की सख्ती

जिला शिमला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत संचालित योजनाओं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की...

उपायुक्त ने PNG योजना पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

शिमला शहर में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की आपूर्ति और गैस वितरण नेटवर्क के विकास को लेकर आज...

युवा आपदा मित्र योजना: 1 अक्टूबर से शुरू प्रशिक्षण

जिला शिमला में युवाओं को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने के लिए ‘युवा आपदा मित्र...

Himachal Focuses on Ayurveda for People and Planet

On the occasion of National Ayurveda Diwas, the Department of Ayush, Himachal Pradesh, organized a one-day symposium titled...