December 25, 2025

कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाएं अधिकारी: प्रो.चन्द्र कुमार

Date:

Share post:

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने शनिवार को आयोजित कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। कृषि मंत्री ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को फील्ड स्तर पर जाकर कार्य सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर किसानों की समस्याएं सुनें और उनका निराकरण करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।

उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचारों को शामिल करने पर विशेष अधिमान देते हुए कहा कि वे नए सुझावों और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित कार्यशैली अपनाएं। उन्होंने भू-संरक्षण और सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। कृषि क्षेत्र में सुदृढ़ होने से प्रदेश की आर्थिकी को संबल मिलेगा, साथ ही मुख्यमंत्री की आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने में भी मदद मिलेगी।

प्रो. चन्द्र कुमार ने आपसी समन्वय से कार्य करने तथा नई योजनाओं के बारे में सुझाव देने को भी कहा। उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समयबद्ध समीक्षा करने और उनकी निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए समयबद्ध कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

विंटर कार्निवल के बीच शिमला को स्वच्छ बनाए रखती मेहनती टीम

क्रिसमस और विंटर कार्निवल के चलते शिमला में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे...

CM Sukhu Drives Sports, Inspires Young Champions

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu emphasized that sports have been given top priority in Himachal Pradesh, with...

जुब्बल में शिक्षा और नशा मुक्त अभियान को मिली जोरदार शुरुआत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल में विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित हुए और नशा मुक्त...

CM Sukhu Highlights Tourism at Shimla Carnival

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu on Wednesday inaugurated the Shimla Winter Carnival at the historic Ridge, organised...