दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला के द्वारा 16 जुलाई 2022 को अन्तर सदनीय ‘अर्ध शास्त्रीय एकल नृत्य’ प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। करोना के बाद विद्यालय में यह पहली नृत्य प्रतियोगिता थी, अतः प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें ‘कनिष्ठ’ और ‘वरिष्ठ” वर्ग के मध्य मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का ‘मंच संचालन’ आयुषी के द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा ज़ोरदार प्रस्तुतियाँ दी गई। कुल 12 प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया गया ।

कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशी (शिवाजी सदन) प्रथम, अर्शिता (भगत सिंह सदन) और अवनी (अशोका सदन) द्वितीय, और सोनल (लक्ष्मीबाई सदन) तृतीय। वरिष्ठ वर्ग में अबीरा (लक्ष्मी बाई सदन) प्रथम, निकिता (टैगोर सदन) द्वितीय और वैष्णवी (विवेकानंद सदन) तृतीय स्थान पर रही । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अनुपम द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व शुभकामनाएं दी गई । छात्रों व अध्यापकों की मेहनत की सराहना की गई । अंत में शेष सभी प्रतिभागियों काव्या, निवृति नेगी, रितिका और हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Previous articleTransport Minister Emphasized on Good Samaritans to Save Precious life During Road ccidents
Next articleअंडर-14 Girls की खेल कूद प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here