सेंट बीड्स कॉलेज के विज्ञान विभाग ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (ISCA) शिमला चैप्टर के साथ मिलकर एक वेबीनार का दिनांक 23सितंबर2021 को आयोजन किया।इस वेबिनार का विषय “आजादी का अमृत महोत्सव”
“साइंस एवम टेक्नोलॉजी : भारत@75” माननीय प्रो सिकंदर कुमार, कुलपति हि प्र विश्व विद्यालय मुख्य अतिथि एवम प्रो के एस रांगप्पा,पूर्व जनरल प्रेसिडेंट भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ कोलकाता,पूर्व कुलपति मैसूर विश्वविद्यालय व कर्नाटका राज्य ओपन विश्व विद्यालय मैसूर, विशिष्ठ अतिथि थे। डॉ सिस्टर मोली अब्राहम प्रिसिपल सेंट बीड्स कालेज ने अतिथियोंका स्वागत किया । प्रो श्रीमति नीरज शर्मा, संयोजक भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ शिमला चैप्टर ने अतिथियों का परिचय एवम भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ के उद्देश व इसके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।

प्रो पी के अहलूवालिया, एमिनेंट फिजिक्स्ट, ने भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वर्ष 1947 से 2021 तक हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों के विषय में सुंदर presentation दिया। डॉ दीपक कुमार तुली, Advidor On Mission Innovation ने स्वच्छ ऊर्जा अभियान (कार्बन रहित) व जैव ऊर्जा में भारत में हुई उन्नति के विषय में presentation दिया।वेबिनार जोकि ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनो था मे स्थानीय कालेज व दूरदराज जैसे राजकीय महाविद्यालय रिकांग पियो किन्नौर से लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेंट बीड्स कालेज द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्वतत्रता के 75 वे वर्ष के संदर्भ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Previous articleMemorandum of Understanding (MoU) signed between Zoological Survey of India and the Natural History Museum of United Kingdom
Next articleHP News Bulletin — 240921

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here