बगशाड़ करसोग (28 दिसंबर) आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ करसोग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। करसोग क्षेत्र के जाने माने शिक्षाविद और सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ. गिरधारी लाल ठाकुर ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने वर्ष भर का लेखा जोखा समेटती वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों को विशेष रूप से रेखांकित किया।
शिक्षा, खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में वर्ष भर उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। जिनमें विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों कृतिका वर्मा, किरण ठाकुर, पुष्प वर्मा, शुभम् ठाकुर, प्रियांशु शर्मा, किशन पाल, निखिल ठाकुर, जाह्नवी, किरण आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, हरयाणवी नृत्य, एकल गान, समूह गान आदि को दर्शकों ने खूब सराहा।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका “उपेक्षित बुजुर्ग” ने दर्शकों को गुदगुदाने के साथ बुजुर्गों का सम्मान करने का जरूरी संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बी.डी.सी उपाध्यक्ष कमल नयन शर्मा, सेवानिवृत रेंजर यशवंत ठाकुर और भास्कर ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। वरिष्ठ प्रवक्ता भगत सिंह ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।