चैप्सली स्कूल ने धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव मनाया, जो काली बाड़ी हॉल में आयोजित हुआ। इस वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने उत्साह का परिचय दिलाया। इस खास मौके पर विद्यालय ने अपने 50 वर्ष पूरे किए हैं।

इस उपलक्ष पर, चैप्सली विद्यालय ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे लेफ्टेनेंट जनरल जे एस संधु। विद्यालय की संस्थापिका महोदया, प्रोनोती सिंह, ने मुख्य अतिथि के साथ ‘पंच दीप जला’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापिका महोदया ने विद्यालय के 50 वर्षों के सफल पारिप्रेक्ष्य में उन सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से विद्यालय ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।

चैप्सली स्कूल का वार्षिकोत्सव: शौर्य और संस्कृति का उत्सव

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी धूमधाम से हुई, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। स्वागत-कार्यक्रम के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राएं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के छात्रों ने मनोरंगन और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाया। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से चार-चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पूरे हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इस प्रकार, यह कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Auckland House School Speech Day 2023: Academic And Artistic Excellence

Previous articleAcademic & Artistic Excellence Showcase by Students of Auckland Girls
Next articleHP Daily News Bulletin 23/09/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here