छवारा छात्र कल्याण संघ की परिवहन मंत्री से मुलाकात

0
550

आज chhauhara student welfare association के सदस्य ने परिवहन मंत्री विक्रम सिंह जी से मुलाकात की जिसमे आए दिनों चिरगांव डिपो की बसों मे तकनीक खराबी आती रहती है जिस कारण क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है मंत्री जी के छऔहारा छात्र संघ के सदस्यों को आस्वाशन दिया की एक माह के अंदर-अंदर रोहड़ू चिरगांव बस डिपो में जल्द से जल्द नई बसों की सुविधाएं दी जाएगी साथ ही साथ छवारा छात्र कल्याण के सदस्यों ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जी से पेखा स्कूल और छौहरा के विभिन्न स्कूल के बारे में मुलाकात की जिसमे मंत्री जी ने समस्याओं को निपटाने का आश्वाशन दिया जिसमे छवारा छात्र कल्याण के मौजूद सदस्य : छवारा छात्र कल्याण संघ मे अध्यक्ष जसवंत नेगी, चेयरमेन रजनीश भट्टा, नरेंदर घामत्ता, निखिल ब्शुटवण, कोटशेरा इकाई अध्यक्ष ऋतिक डनठाण मौजूद रहे

Daily News Bulletin

Previous articleNewly Elected Members of Press Club of Shimla call On Governor
Next articleUD Minister Launches Official Website of Shimla Smart City Limited

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here