November 5, 2024

दोस्ती का उपहार: डा० कमल के० प्यासा

Date:

Share post:

डॉo कमल केo प्यासा
प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासा

शिमला से एम.फिल करने के पश्चात पंकज अपनी नौकरी में ऐसा रमा कि उसे अपने सभी संगी साथी भी भूल बिसर गए। आज बरसों बाद वह शिमला जा रहा था। सर्दी का मौसम था, चारों तरफ धुन्ध ही धुन्ध नजर आ रही थी। बस की अधिकतर सीटें खाली थी, और पंकज अतीत की यादों में खोया हुआ था। हिमाचल पथ परिवहन की बस बल खाती पहाड़ी सड़क से गुजर रही थी । दूर, चील, देवदार, व कैल के वृक्षों से घिरे लाल – 2 छतों वाले मकान दिखाई दे रहे थे। ज्यों-ज्यों बस शिमला के निकट पहुँच रही थी,त्यों-त्यों पॅकज उन पुरानी जानी पहचानी इमारतों व दुकानों को देखता जा रहा था। सारी पुरानी भूली-बिसरी यादें एक के बाद एक उसके मानस पटल पर उभरने लगी थी ।

कैसे वह कुछ वर्ष पूर्व अध्ययन के लिए शिमला आया था, किस तरह उसने वह सुहाना समय अपनी पढ़ाई के साथ व्यतीत किया था ? न जाने मालरोड़ की रौनक कैसी होगी ? क्या सरिता और कविता माल रोड़ पर उसी तरह बाल जी के कॉउंटर पर पेस्ट्री खाने के बहाने किसी के इन्तजार में खड़ी होगीं ? क्या दीपक व बबीता हिमानी कॉफी हाऊस में कॉफी की चुस्कियों के साथ-साथ अपने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की चर्चा कर रहे होंगें पंकज के मस्तिष्क में एक के बाद एक नए-नए प्रश्न उभर रहे थे ?

बारिश ने जोर पकड़ लिया था । बस की छत से पानी टपकने लगा था। पंकज अपनी सीट से उठकर दूसरी वाली सीट पर बैठ गया और फिर अतीत की यादों में खो गया । इसी उधेड़-बुन में वह सोचने लगा, यदि बस अड्डे से संजौली के लिए बस न मिली तो बारिश में गीला होना पडेगा। इसलिए वह मन बनाकर विक्ट्री टनल के पास ही उतर कर अपने उसी पुराने वाले स्थान अर्थात नीना आन्टी के यहाँ जाने की सोचकर पुरानी यादों में खोया आगे बढ़ने लगा ।

वह सामने वाली कच्ची सड़क अब पक्की हो चुकी थी। कई एक ऊँची-ऊँची सलैब वाली बिल्डिंग बन गई थी। बहुत बदल गया था शिमला इस छोटे से अन्तराल में पड़ोस में रहने वाली शालू भी तो अब जवान हो गई होगी । कितनी सुन्दर थी वह उस समय जब वह लेडी इरविन स्कूल में पढ़ती थी, हाँ कभी-कभी मेरे पास विज्ञान व मैथ पढ़ने के बहाने आकर काफी-2 देर तक गप्पें हांकती रहती थी । क्या अब भी वह उसी क्वॉटर में रहती होगी क्या वह उसी तरह की भोली-भाली बातें आज भी करती होगी ?

“अंकल आज मुझे ए. जी. ऑफिस के एक यू.डी.सी ने बहारों की मलिका कह कर पुकारा था। हाँ अंकल वह साँवला सा लड़का जो आपके साथ माल रोड़ में घूम रहा था, कल ही मेरे साथ वाली सीट पर बैठकर शाही सिनेमा में पिक्चर देख रहा था । अंकल वह मुझे चाय के लिए भी पूछ रहा था मैंने उसे बार-बार इन्कार भी किया, लेकिन उसने जबरदस्ती ही कप मेरे हाथ में पकड़ा दिया ?” रोज वह इसी तरह। अंकल आप जानते हो न उसे की बातें करती रहती थी। “अंकल यह घड़ी मुझे मुम्बई से आई है घड़ी मुझे मुम्बई से आई है चैडविक फॉल पिकनिक मनाने गए थे तो उससे मेरा परिचय हुआ था। इस बार वह समर फैस्टीवल में आएगा तो मै आपकी मुलाकात करवाऊँगी बड़ा अमीर है वह, अंकल ।”

मगर शालू तुम्हें इस तरह हर किसी को लिफ्ट नहीं देनी चाहिए।”
“क्यों अंकल ?”
“तुम अभी बच्ची हो शालू
तुम नहीं समझोगी ।”

“मगर अंकल इसमें मेरा क्या बिगड़ा भी!”? दोस्ती की दोस्ती और फिर ये नए-नए उपहार न जाने कैसी 2 बातें करती रहती थी वह। पंकज अपने पुराने क्वाटर वाले पड़ोसियों की यादों में खोया न जाने क्या-क्या सोचता हुआ आगे बढ़े जा रहा था ।

नक्श – हाँ नीना आन्टी भी तो कहती थी कि शालू की माँ ने अपने पति को छोड़ रखा है। कहते हैं कि वह उम्र में शालू की माँ से 20-25 वर्ष बड़ा है जब कि वह अभी भी जवान लगती हैं, ये शालू तो न जाने किस का खून है ? ‘ दिखते नहीं पंकज इस लड़की के नैश्न नखरे भी तो अमीराना है। भई हो भी भला क्यों नहीं बड़े-बड़े लोगों के घरों में जाती है। नाम तो घर की साफ सफाई का होता है न पंकज जी मगर अन्दर की बात तो भगवान ही जानता है। तुम ही सोचो आज इस महंगाई में कैसे गुजारा चलाता है और यहाँ तो शालू के नित नए-नए ड्रैस न जाने कहां से आते रहते है ? सच कहती हूँ पंकज इसने अपनी जिदंगी तो पति को छोड़कर बरबाद की ही है।

अब इस तितली सी बेटी को भी बरबाद कर रही है। जवान बेटी के रहते, रोज कोई न कोई इसके यहाँ बैठा ही होता है। मैंने तो शालू को भी बहुत समझाया है कि अपनी माँ को समझाए और बूढ़े बाप की खैर खबर ले ” जानते हो पंकज क्या कहती थी शालू, मुझे तो कहते हुए भी क्या करना है मुझे उसके पास अजीब लगता है कहती थी, “क्या लगता है मेरा वह बूढ़ा जा के और रखा भी क्या है उस टी.वी के मरीज के पास ?” इस तरह मुँह कहती है जैसे कि किसी अमीर बाप की बेटी हो। न जाने आज कल की औलाद को क्या हो गया है ?

नीना आन्टी ने ही तो बताया था कि अब इस लिए है। घर से तो स्कूल कहकर जाती है न जाने किस-किस के साथ सैर सपाटे खिचवाती फिरती है । फिर आकर कहती है, बना – 2 कर लड़की ने भी अपनी माँ के तौर तरीके अपना और स्कूल में देखो तो वहाँ से गायब ही रहती सिनेमा और जाखू की पहाड़ियों में तस्वीरें “नीना आन्टी आज हमने फल्ला फिल्म देखी है। वही जो ये टॉप भी मुझे वह है न जीतू, वही जिसकी लोअर बाजार में रेडीमेड की दुकान मेरी सहेली का धर्मभाई है। वही हमें अपने साथ सिनेमा दिखाने ले गया था। उसी ने दिया है । कैसा लग रहा है तुम्हें आन्टी ?”
“आन्टी तुम्हें पसन्द है तो मैं तुम्हें पिंकी के लिए सस्ता ला दूँगी, मेरे से वह ज्यादा पैसे नहीं लेता ।”
“सामान बाबू जी सामान।”
कुली उतरने वाली सवारियों से पूछ रहे थे। बस टनल के पास रूक चुकी थी और पंकज की बस से नीचे उतर गया । विचार तन्द्रा भी टूट गई। वह जल्दी-जल्दी अपने बैग को उठाता हुआ
पंकज के कदम आन्टी के घर अर्थात अपने उस पुराने क्वाटर की ओर अग्रसर हो रहे थे। वह सोच रहा था कि न जाने अब उस वाले क्वाटर में कौन रह रहा होगा ? आन्टी के बच्चे भी अब बड़े हो गए होंगें । तभी उसके कानों में आवाज पड़ी “पंकज अंकल दौड़ते हुए उसके पास पहुँच गए और पंकज के हाथ से बैग लेकर आगे-आगे चलने लगे ।
“अरे रिन्कू, तुम तो बहुत बड़े हो गए हो कैसे हैं आन्टी जी और तुम्हारे पापा ?”
” दो बच्चे
“अंकल हम आपको रोज याद करते थे अब हम आपको नहीं जाने देंगे। अंकल अंकल वह जो कुते से खेल रहा है न, वह शालू का बेटा पप्पू है।”

दोस्ती का रचन

“अच्छा
तो शालू की शादी हो गई ? क्या करता है इस पप्पू का पापा ?” पंकज ले प्यार से पप्पू को गोदी में उठाते हुए बच्चों से पूछा।
” अंकल हम इसके साथ नहीं खेलते ।”
“क्यों भई, तुम इसके साथ क्यों नहीं खेलते ? देखो कितना सुन्दर है हमारा पप्पू पप्पू ? इसे भी अपने साथ खिला लिया करो नही तो मैं तुम्हारे यहाँ नहीं आऊँगा पप्पू के घर चला जाऊँगा |
उसकी खिल्ली उड़ाते है। “पर अंकल मम्मी कहती है, इसके पापा का कोई पता नहीं कौन है ? दूसरे बच्चे भी तो इसके पापा के बारे में पूछते रहते हैं और हालई हालड़ कहकर अंकल हालड़ किसे कहते हैं नीना आन्टी ठीक ही कहती नहीं होता उसे लोग हालड़ क्योंकि ऐसा कहना पंकज रिन्यू की बातें सुनकर सुन्न रह गया और सोचने लगा थी और फिर रिन्कू से कहने लगा, “बेटा जिसके पापा का कोई पता मगर रिन्कू तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए गाली देना होता है। तुम्हें मालूम नहीं हालड़ कहने से पप्पू की माँ को कितना दुःख होता होगा, कोई नहीं जान सकता ?”
“अंकल उधर देखो मम्मी और शालू आपस में बातें कर रही है। मम्मी मम्मी पंकज अंकल आ गए।”
नीना ने मुस्कराहट के साथ पंकज का अभिवादन किया और उसे अपने कमरे में ले गई। पंकज ने देखा शालू का चेहरा उतरा हुआ था और उसने अपनी नजरें झुका रखी थी। अन्दर ही अन्दर न जाने कितने गम भरे आँसू वह पी गई किये मालूम कोई पता नहीं ? बारिश की बून्दा बान्दी लगी हुई थी ! सूर्य न जाने कब का कल चुका था वह बेचारी उस अन्धेरे से भरे अन्धकार की फैली बाहों तथा डर व ठण्ड के प्रकोप से सिकुड़ती-ठिठुरती हुई सिमटती जा रही थी ! उधर पंकज भी करवटें बदलते हुए उसके (प्रति हुए अन्याय के) बारे में सोचे जा रहा था !

दोस्ती का उपहार: डा० कमल के० प्यासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

9th Rabindranath Tagore Memorial Lecture at IIAS Shimla

The Indian Institute of Advanced Study (IIAS) in Shimla hosted the prestigious 9th Rabindranath Tagore Memorial Lecture (RTML)...

HP Daily News Bulletin 05/11/2024

HP Daily News Bulletin 05/11/2024https://youtu.be/vHnyJ6Jv5iEHP Daily News Bulletin 05/11/2024

Mukesh Agnihotri Emphasizes Infrastructure Enhancement for Cooperative Institutions in Himachal

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri while chairing a review meeting of the Cooperative Department said that Himachal has...

New Facilities for State Tourism Hotels – HPTDC

Presiding over the meeting of Board of Directors (BoD) of Himachal Pradesh Tourism Development Corporation here today, Chairman...