July 30, 2025

डी.टी.पी. में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन

Date:

Share post:

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा विगत 23 वर्षों से संचालित तथा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इलैक्ट्राॅनिक्स एंड टैक्नोलाॅजी (डाॅयक सैंटर, चण्डीगढ़) द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, शिमला में छप्म्स्प्ज् एक वर्षीय बहुभाषी डी.टी.पी. में सत्र जुलाई, 2022 में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में 2 डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10़2 और 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति यह डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस कंप्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डी.टी.पी. डिप्लोमा तथा उर्दू भाषा डिप्लोमा, दो डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं। एक वर्षीय मल्टीलिंग्वल डी.टी.पी. के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, एकाउंटिंग, वैब डिजाइन, प्रोजेक्ट वर्क, सी. लैंग्वेज, आईटी टूल्ज आदि विषय शामिल है।

उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर केन्द्र में वर्ष 1999 से अब तक लगभग 1900 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है और सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों तथा विभिन्न निगमों में एवं निजी कम्पनियों में कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा अकाउंटेंट के तौर पर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रॉस्पेक्ट्स मिलने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है। जुलाई, 2022 के सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं प्रॉस्पेक्ट्स 30 जून, 2022 तक किसी भी कार्य दिवस पर कम्प्यूटर सैंटर, शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेशार्थियों को मैट्रिक तथा दस जमा दो के मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित आवेदन प्रपत्र भर कर देना होगा जो कि 50 रुपये के प्रोस्पेक्टस के साथ किसी भी कार्य दिवस में कम्प्यूटर सैंटर से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 तथा दूसरे बैच को दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक दो अलग-अलग सत्रों में थ्योरी और प्रैक्टिकल का अनुभवी तथा सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी द्वारा संचालित कम्प्यूटर केन्द्र भारत सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्रालय (एन.सी.पी.यू.एल.) तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं। अधिक जानकारी के लिए नोडल ऑफिसर एवं केन्द्र प्रभारी से 94184-70345 तथा सुपरवाईजर/अनुदेशक से दूरभाष नम्बर 94186-47699 तथा सेंटर कार्यालय में 0177-2623149 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Cabinet Approves Key Reforms in Jobs, Agriculture and Disaster Readiness

In a meeting chaired by CM Sukhu, the Himachal Pradesh Cabinet took several significant decisions aimed at improving...

State Enforces Zero-Tolerance Policy on Drugs: CM

CM Sukhu reaffirmed the state government's zero-tolerance stance on drug abuse during a Cabinet meeting held today. Detailed...

Industries Minister Reviews Bulk Drug Park Progress

Industries Minister Harshwardhan Chauhan chaired the 9th meeting of the High Powered Committee (HPC) of the Himachal Pradesh...

Government to Raise Apple Growers’ Concerns with Centre, Assures CM Sukhu

CM Sukhu today assured a delegation from the Seb Utpadak Sangh (Apple Growers’ Association), led by former MLA...