इस मैजिक शो को मशहर जादूगर व न्यूरोलिगविस्टिक पोग्रामर मि. एच. जी. लेय ने प्रस्तुत किया। जादूगर ने अपनी जादुई ट्रिक्स से बच्चों को आश्चर्यचकित कर दिया। स्कूल के निदेशक मि. शोभित बहन  ने बताया कि करीब डेढ़ घंटा तक चला इस शो में मनोरंजक शैक्षणिक गतिविधि में बचो ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की , जादूगर  मि.एच.जी. लेय का मानना है कि जादू से बच्चों में मनोरंजन के साथ रचनात्मकता में बढ़ोतरी होती है हैदराबाद से आने जादूगर देशभर के स्कूल में हर वर्ष थीम बदल बदल कर ऐसे मैजिक शो अयोजित करता है। शो के दौरान मि.एच.जी. लेय स्कूल के सीनियर बच्चों को जहान अवलोकन रीडिंग वी मेमोरीज स्किल सिखाए जूनियर बच्चों को टीचर्स और माता-पिता के बात माने की शिक्षा दी और अन्या अनुसंधान के टिप्स दिए। हर वर्ष ही शो स्कूल मेंअयोजित होता है। 

 

Previous articleH.P. STATE POLLUTION CONTROL BOARD’s “Himachal Enviro Quiz- 2022”
Next articleNotice Regarding Devastating Forest Fire near Tutikandi, Shimla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here