– 4 सितंबर से होंगे 9वीं से 12वीं तक के एग्जाम
– 30 फीसदी सिलेबस कटौती के साथ तैयार किए सवाल
– हर घर पाठशाला में अपलोड होंगे प्रश्र पत्र

प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में होने वाले फस्र्ट टर्म एग्जाम का शैडयूल जारी हो गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शैडयूल के तहत सरकारी स्कूलों में 4 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के फस्र्ट टर्म एग्जाम शुरू होंगे। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल अगर बंद होंगे या खुले होंगे, यह परीक्षाएं होंगी। चूंकि विभाग इसे ऑनलाईन या ऑफलाईन दोनों मोड में करवाने की तैयारी कर चुका है। इन तीनों कक्षाओं के एग्जाम 4 से 13 सितंबर तक होंगी।

विभाग की तरफ स कहा गया है कि यदि एक सितंबर से स्कूल खुल जाते है, तो ये परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। अगर नहीं खुलते हैं तो ऑनलाईन एग्जाम होंगे। अगर स्कूलों में छात्रों को बुलाने का फैसला नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में घर से ही छात्र आंसर शीट के माध्यम से परीक्षा देंगे। 3 घंटे होने वाली परीक्षा में छात्रों को 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव व 60 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। अहम यह है कि फस्र्ट टर्म एग्जाम में छात्रों को पढ़ाए गए सिलेबस में से भी 30 प्रतिशत सिलेबस कटौती से प्रश्न पूछे जाएंगे।

विभाग की ओर से जारी किए गए शैड्यूल के मूताबिक शिक्षा विभाग हर घर पाठशाला में पीडीएफ फाइल के माध्यम से प्रश्नपत्र डाउनलोड करेगे। इसके साथ ही 28 अगस्त तक स्कूल प्रबंधन को प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल खोलने का पासवर्ड दे देंगे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की जिम्मेवारी होगी कि अगर ऑफलाइन एग्जाम होते है, तो वो प्रश्न पत्रों को प्रिंट करवाए।

Previous articleDharmendra Pradhan to Launch Some Major Initiatives of NEP and a Booklet on One-Year Achievements of NEP Implementation
Next articleनशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here