कीकली रिपोर्टर, 29 जून, 2019, शिमला
राजकीय माध्यमिक पाठशाला लखोठी ने फहराया विजयी परचम, बालीबाल, एथलैटिक व खो-खो में प्रथम स्थान किया हासिल
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में 26 जून को आरम्भ हुई छात्र-छात्राओं की चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया । मशोबरा खंड में आयोजित 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला लखोठी की छात्राओं ने विजयी परचम फहराया ।
बालीबाल, एथलैटिक व खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त कर लखोठी स्कूल ने ओवर आल चैम्पियन का सम्मान हासिल किया । प्रतिभागियों के साथ आए अध्यापकों संतोष कुमारी व जीतराम शास्त्री ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को जीत पर बधाई दी ।