हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पगोग, भोंट और डूमी पंचायतों का दौरा किया और लगभग 9 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
डुमी में मंत्री ने 2.33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया, जो डुमी, भोंट, ढली और चैड़ी पंचायतों की बस्तियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, 37 लाख रुपए की लागत से नया पंचायत भवन डूमी का उद्घाटन किया गया।
मंत्री ने 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र पोआबो और 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले “वेस्ट टू वेल्थ” व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केंद्र का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र मशोबरा खंड की 9 पंचायतों को कवर करेगा और लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ कचरा एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को भी बढ़ावा देगा।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पोआबो में 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेचर पार्क क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, सीवरेज लाइन बिछाने, नए खेल मैदान निर्माण और पंचायत भवनों के आधुनिकीकरण के कामों का भी निरीक्षण किया गया।
पगोग पंचायत में 64 लाख रुपए की लागत से मिनी कुफ्टाधार (शनान) से लोअर बडश संपर्क सड़क का शिलान्यास किया गया। भोंट पंचायत में शलेच से कुरडी नाला और भोंट से कावी संपर्क सड़क का भी शिलान्यास हुआ। टूड गांव में भोंट पंचायत का नया पंचायत भवन 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में ग्रामीण विकास के लिए सड़कों, पेयजल, पंचायत भवन और प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि जनता को आधुनिक और सहज सेवाएं मिल सकें।

