हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) https://www.indianredcross.org/ircs/index.php द्वारा दिनांक 28 मार्च 2023 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल, छोटा शिमला का दौरा किया गया जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा मानसिक रोगियों व् अन्य कर्मचारियों को “स्वच्छता किट” व् “फल” वितरित किये गए। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की मानद सचिव (डॉ०) किमी सूद ने दी। उन्होने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में “स्वच्छता किट” व् नवरात्रों के उपलक्ष में “फलों ” का वितरण किया गया। इस दौरे में हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस, अस्पताल कल्याण अनुभाग की उपाध्यक्षा श्रीमति मधु सूद ने भी भाग लिया व् कहा कि ” अस्पताल कल्याण अनुभाग” राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है। https://keekli.in/writer-vault/

अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों व अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है। (डॉ०) पूनम जरेट, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस, अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा समय-समय पर अस्पतालों का दौरा किया जाता है जिसके लिए वह रेडक्रॉस को धन्यवाद देते हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल, छोटा शिमला (डॉ०) अनीता व् स्टॉफ तथा अस्पताल कल्याण अनुभाग से नीरता आकरे, (डॉ०) गंगा, शशि सूद, सिम्मी सूद माला सिंह, अरुणा, बिंदु सैनी व हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित रहे । 

Previous articleG20 Delegates Discuss Integrated Water Resource Management
Next article‘Solar Power’, An Essential Element Of Sustainable Energy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here