September 21, 2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025: शिमला में कानून व्यवस्था को लेकर सुरक्षा योजना

Date:

Share post:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2025 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर दृष्टि से पैनी नजर रखे ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप में ने रोजना हॉल में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बजट सत्र का सफल संचालन सुनिश्चित हो।

उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को अगले दिन के लिए कार्य योजना तैयार कर विस्तृत अभ्यास की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि हम सभी को हर एक संभावना के साथ कार्य आवश्यकता है ताकि बजट सत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

जिला प्रशासन ने 05 सेक्टर में बांटा शिमला
उपायुक्त ने कहा कि बजट सत्र के लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा और इसके आसपास के क्षेत्र को 05 सेक्टर में बांटा है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन सेक्टरों में विधानसभा काम्प्लेक्स के साथ विधानसभा चौक, सिसील होटल के समीप अम्बेडकर चौक चौड़ा मैदान, विधानसभा बाइफेरकेशन कार्ट रोड केनेडी चौक से चौड़ा मैदान, कार्ट रोड तथा सीटीओ शामिल है।

व्यापक सुरक्षा योजना तैयार – पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की जा चुकी है और सम्बंधित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग भी की जा चुकी है ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था का उल्लंघन न हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी तथा अन्य कैमरा के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी। वही सीआईडी के साथ भी आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस विभाग ने 10 सेक्टर में बांटा शहर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बजट सत्र के लिए पुलिस विभाग ने विधानसभा तथा आसपास के क्षेत्र को 10 सेक्टर में विभाजित किया है जिसमे हिप्र विधानसभा परिसर का आंतरिक क्षेत्र, एजी चौक से विधानसभा अध्यक्ष प्रवेश द्वार नं० 01 तक, विधानसभा गेट नं0 3, 4, 5 व पार्किंग से गेट नं0 7, 8, 10, मुख्य स्वागत कक्ष, नवनिर्मित विधायक सदन- बुम बैरियर तक, हिप्र विधानसभा परिसर का बाहरी क्षेत्र, एजी चौक, एजी चौक से गेट नं० 2 होते हुए कनेडी चौक तक, मुख्यमंत्री प्रवेश द्वार नंबर-2 , कैनेडी चौक, कैनेडी चौक आरएमएस कार्यालय-बैण्ड बाक्स- एजी चौक तक, कनेडी चौक बैरिकेड से चौड़ा मैदान तक सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा हर सेक्टर में सेक्टर अधिकारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मंदिरों में नवरात्रि के लिए खास इंतजाम

आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला शिमला के प्रमुख मंदिरों में विशेष प्रबंधन व्यवस्था लागू...

मेरा युवा भारत द्वारा सरकारी योजनाओं पर वर्कशॉप

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, शिमला में आज नेहरू युवा केंद्र/मेरा युवा भारत (MY Bharat) शिमला के तत्वावधान में केंद्र...

सरकारी योजनाओं पर कलाकारों का नुक्कड़ संदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्यव्यापी सूचना एवं जनजागरूकता अभियान के तहत, सूचना एवं जन संपर्क...

Pashu Mitra Jobs for Rural Youth

In a move to strengthen veterinary care and promote rural employment, the Himachal Pradesh Government has launched the...