एचपीयू ने किया डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह का आयोजन

0
514

नेहरू युवा केन्द्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग परिसर में राज्य स्तरीय डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आचार्य ज्योति प्रकाश द्वारा की गई। मुख्यातिथि ने बताया कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित किया था। उन्होंने सभी लोगों से मुखर्जी के विचारों पर चलने तथा उनका अनुसरण करने को कहा।

कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। चिकित्सकों की टीम ने युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र शिमला मनीषा शर्मा, अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण नयन सिंह ने भी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से डाॅ. दीपक कैंथला, डाॅ. दीपिका एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

Previous articleCM Wishes Dalai Lama on his 87th Birthday
Next articleCM Reviews Preparedness for Disaster Management with DCs and SPs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here