हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) द्वारा आगामी 13 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) के अवसर पर छात्रों के लिए एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों और समाज को प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं के प्रति जागरूक करना, आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction – DRR) से संबंधित रणनीतियों को समझाना तथा समुदाय-आधारित सुरक्षा, तैयारी और जलवायु लचीलापन को बढ़ावा देना है।
वर्ष 2025 का विषय है: “आपदाओं के लिए नहीं, लचीलेपन के लिए धन जुटाएँ”। यह थीम आपदा के बाद की प्रतिक्रिया से आगे बढ़कर पूर्व-नियोजन, जोखिम-आधारित निवेश और लचीलापन निर्माण पर ज़ोर देती है। इसमें सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों से सहयोग की अपील की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागी QR कोड स्कैन कर सकते हैं या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://listwr.com/jvZ9YL।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उनके पंजीकृत ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।

