कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित साक्षात्कार एवं विमर्श सत्र में प्रमुख साहित्यकार और पत्रकार जगदीश शर्मा की तीन पुस्तकों — “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम,” “मां और द्वँद्व” और “शक्तिपीठ: हिमाचल” — पर संवाद एवं विमर्श आज ब्रूज़ एंड बुक कैफे, होटल सम्राट (निकट लिफ्ट) में किया गया । इस कार्यक्रम में श्रीयुत श्रीनिवास जोशी मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता सुदर्शन वशिष्ठ द्वारा की गयी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में के.आर. भारती उपस्थित रहे ।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर मस्त राम शर्मा ने “शक्तिपीठ : हिमाचल” पुस्तक पर अपने विचार रखें तो वही सुदर्शन वशिष्ठ ने “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” पर अपना दृष्टिकोण साझा किया, जबकि आत्मा रंजन ने कविता पुस्तक “मां और द्वंद्व” पर अपनी विवेचना साझा की ।
मुख्य वक्ताओं के अलावा पुस्तकों पर परिचर्चा में कुंवर दिनेश, बलदेव शर्मा, गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय और मनजीत शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर चर्चा में भाग लिया ।
इस विमर्श सत्र में साहित्य और समाज के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार विनिमय किया गया। जिससे उपस्थित लोगों को नए दृष्टिकोण से इन साहित्यिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार करने का अवसर मिला।